मेरे बड़े --

Saturday, July 5, 2014

एक दिन की मैं...

पापा को पता रहता है कि नानी ब्लॉग पर जरूर लिखेंगी तो ये स्पेशल फोटो मेरे एक दिन की होने पर लिया , फ़िर नानी अपने ब्लॉग पर फोटो सजाना चाहती थी,लगी पडी थी घंटे भर से ....नेट मामू धीमें -धीमें सुस्ताकर पब्लिशिंग पर अटक जाते बार- बार ....आखिर नानी थक गई .....
मैं तो दोनों को बुध्दू बना फ़ेसबु्क पर चली गई ....आपसे आशीर्वाद लेने .......ताकि नानी को बूढ़ी नानी बना दूं ........ — 
Photo: नानी ब्लॉग पर फोटो सजाना चाहती है ,लगी पडी है घंटे भर से ....नेट मामू धीमें -धीमें सुस्ताकर पब्लिशिंग पर अटक जाते है....
मैं तो दोनों को बुध्दू बना यहाँ भाग आई ....आपसे आशीर्वाद लेने .......ताकि नानी को बूढ़ी नानी बना दूं ........:-D

3 comments:

  1. नानी को अच्छे काम पर लगा रखा है!!

    ReplyDelete
  2. Despite villainous acts of NET nani will never quit..
    Nani ke yahan akhir NA NI

    ReplyDelete

बस! आपका आशीष बना रहे ...