मेरे बड़े --

Tuesday, July 15, 2014

बढ़ती मैं .....


जब मैं एक महीने की हुई उस दिन मदर्स डे था ,माँ को मैंने भी विश किया ...दूसरा माह कब ख़तम हुआ पता ही नहीं चला क्योकि माँ की नानी के घर यानि खरगोन में सब मुझसे मिलने आए थे और पार्टी रखी थी ,अब तीन महीने की हो गयी हूँ 11 जुलाई को और माँ के जन्मदिन की तैयारी में लगी हूँ नानी के साथ .....:-D
-मायरा

2 comments:

  1. इतनी प्यारी बच्ची को तो सबका आशीर्वाद मिलना ही है... :)

    ReplyDelete

बस! आपका आशीष बना रहे ...