मेरे बड़े --

Wednesday, December 23, 2015

ये मेरे ब्लॉग की सौंवी पोस्ट है

हैलू............हैलू.................हैलूऊऊऊऊऊऊऊऊऊऊऊऊऊ!
मुझे आपसे एक काम है ...


मैं नानी के साथ घूमने जा रही हूँ .... और मेरे साथ माँ-पापा,बुआ,भिया,बड़ेमामानाना,बडीमामीनानी,छोटेमामानाना,छोटीमामीनानी,और उनके साथ आएंगे सुमि मौसी,निशि मौसी , सुमुख मामा और सुयश मामा(अपनी एक्ज़ाम छोड़कर) :-)
सब मिलकर खूब मस्ती करने वाले हैं,खूब फोटो खींचने वाले हैं .... :-) 
अरे! ये तो बताया नहीं ..जा कहाँ रही हूँ .... तो बताउँ कि इन्दौर से खरगोन से गांधीनगर नानीमौसी और दीपक नानामौसाजी के घर मिलेंगे और वहाँ से उदयपुर .. .... और भी कहीं जा सकते हैं ....
ये सब लोग बहुत भागम-भाग प्लान बनालेते हैं ....
तो हाँ खास बात जिसके लिए ये बताया  कि घूमने जा रही हूँ ..... भूल गई 
तो काम ये कि ये मेरे ब्लॉग की सौंवी पोस्ट है ...और मैं चाहती हूँ कि इस पोस्ट में आप मुझे उपहार दें ....यानि आशिर्वाद .... जिससे मैं बड़ी होकर वो सब कर सकूँ जो मैं करना चाहती हूँ ....... तो आप मेरे भविष्य के लिए मुझे आशीष देंगे न!
मेरी नानी घूमके आने के बाद नये साल में आपके आशीषों को इस पोस्ट पर सजा देंगी ...और जब मैं बड़ी होकर पढ़ना सीख जाऊँगी तो आपको धन्यवाद लिखूँगी ..... 

जब आप मेरा काम कर देंगे तभी आपकी ओर देखूँगी !

लड़कियाँ तो वैसे ही सुन्दर होती हैं ..

लड़कियाँ तो वैसे ही सुन्दर होती हैं ....ब्यूटीपार्लर क्यों जाती है ? ....


 लेकिन ये आन्टी की बिन्दी बहुत अच्छी लगी .........

.मुझे भी ऐसे वाला लगाना है नानी ....- मायरा 

Wednesday, December 16, 2015

क्यूटि-क्यूटि पोज़

आपको बताउँ .......जब नानी मुझसे मिलने आई तो अपना न्यू-न्यू फोन भी लेकर आई ...और पापा को बताया ....तो पता है पापा ने क्या कहा? ....

पापा ने मुझे कहा - चलो गप्पू नानी के लिए क्यूटि-क्यूटि वाला पोज़ दे दो ...और मैंने फटाक से ऐसे पोज़ दिया - 

अब आपको बताना है - मैंने ठीक दिया न ? 

Monday, December 14, 2015

डांसिंग डॉल - मायरा

नानी के साथ नानी के स्कूल गई तो वार्षिकोत्सव में खूब डांस किया ...... मम्मा सिखाती है देखकर कैसे करना ...
आप भी देखिए
कैसे किया बताना भी 



मेरी प्यारी दोस्त


कल नानी मुझसे मिलने आई थी .... हमने खूब सारी बातें की ....मैंने मम्मी की शिकायत भी की और पापा की भी ....और नानी से ये भी कहा -किसी को बताना मत !







Sunday, November 1, 2015

रैम्प वाक

कल कान्हा भैया की स्कूल में डेढ़ साल से साढ़े तीन साल तक के बच्चों का फैशन शो था ......

माँ को बुखार आ गया था तो हम देर से पहुँचे ....फिर बाद में स्कूल वालों ने मौका दिया ....प्रतियोगिता से बाहर .....मगर मुझे स्टेज पर आने दिया .....


पहले मैंने पापा को पोज़ दिया फोटो के लिए ..




फिर माँ  ने मुझे जरूरी इंस्ट्रक्शन दिए ...



कुछ दूर माँ साथ आई--





फिर मैंने कहा -मैं कर लूँगी---




और देखिए -
मैंने कर लिया....
ठीक किया न !!!






और ये बताना तो भूल ही गई कि मैं सारे बच्चों में सबसे कम उम्र की थी ॥यानि एक साल छ : महीने .... और कुछ दिन ... 

Thursday, October 22, 2015

पारिवारिक मिलन

आओ सब पास आ जाओ
और ऐसे अब त्यौहार मनाओ!
इंदौर-खरगोन-पूना-गांधीनगर........हम सब एक है ......

हम सब मिले मेरे बुलाने पर बंगलौर से वत्सल मामा और नानी ,खरगोन से मुन्ना मामा नाना -नानी ,पूना से जीतू मामा नाना-नानी , चिंकी मौसी ,सुमि मौसी और सुमुख मोटू मामा ....,इंदौर से ही उर्वशी मामी नानी,और सुहानी मौसी ,और गांधीनगर से निशी मौसी ....

नानी को देख कर मुझे बहुत रोना आया ...मुझे तो चेट बॉक्स की खिड़की से ही उनके पास जाना था ...... इसलिए थोड़ी देर के बाद उनको छुप जाना पड़ा .... :-) 

Sunday, August 30, 2015

मेरी राखी नागपूर में

पहले सबको राखी बाँधी,मां ने मदद की -










फिर भावना नानी को टोपी स्पेशल पोज़ दिया 




और विश्वा ताई को पाउट बनाना सिखाया -


Tuesday, August 25, 2015

वीर पोस का त्यौहार



वीर पोस का त्यौहार ...माँ ने बताया की श्रावण पूर्णिमा के पहले वाले रविवार को भाई अपनी बहनों को राखी बांधने घर आने का न्यौता देने जाते हैं, बहने टीका लगाकर भैया की आरती उतारती है,खाना खिलाती है.....और भाई 5 पोस गेहूं उसके आँचल में देता है......
मैंने पहले माँ और मामा को देखा फिर माँ से सीखा ......
और भैया के साथ मिठाई भी खाई .....

Thursday, August 20, 2015

ओए! टिंगू ..यार बहुत याद आती है तू ...





तेरा हँसना,तेरा रोना
वो पेट पर बैठकर गाना गाना
क्या-क्या गिनाउँ
क्या-क्या बताउँ 
तेरी हर बात के साथ बहुत याद आती है तू

चूँ-चूँ और गाय की बोली में बतियाना
नन्ना से नानीईईई कहकर बुलाना
जिद्दी कि बालकनी में ही
खाना खिलाउँ 
तेरी हर बात के साथ बहुत याद आती है तू

मम्मा के जैसे ही तैयार होना
पापा के आते ही गोदी चढ़ जाना
ऊँगली छोड़ दौडे़ तू
जब मैं घुमाउँ
तेरी हर बात के साथ बहुत याद आती है तू

Tuesday, August 18, 2015

आई लव चोटी

मेरे सिर पर गिने-चुने बाल हैं तो क्या ...पापा ने चोटी लगा दी......
सुन्दर है न! ,आप भी देखिए....

Saturday, August 1, 2015

मैं वही ...अनन्तकाल तक..

...
माखन चाहे बदल जाए ....
 मुख लपटायो वाला भाव नहीं बदल सकता ....




























मैया मोरी मैं जब कुल्फी खायो
लपट झपट निपटायो
तोको कबी न खाने देहौं
तू भी सदा पिघलायो ....
मैया मोरी मैं जब कुल्फी खायो
तोरी ममता का कहूँ मैया
तू अपनो खानो भुलायो
मैया मोरी मैं जब कुल्फी खायो
पापा ने जब गप्पू पुकारो
फट से वाके देखन लागो
अरू पापा भी मुसकायो
मैया मोरी मैं जब कुल्फी खायो.....









Wednesday, July 29, 2015

मेरी चूड़ियाँ



नानी और मैं एक ही नाप की चूड़ियाँ पहनते हैं.......
-मायरा

Friday, July 24, 2015

नर्मदे हर!




नर्मदे हर!
ओंकारेश्वर में नर्मदा स्नान ,
नाव से नर्मदा मैया को पार किया 
और किया
हर हर महादेव !


Thursday, July 23, 2015

तुझको चलना होगा

"जिन्दगी हर कदम एक नई जंग है
जीत जाएंगे हम तू अगर संग है"
-आनन्द बक्षी



Wednesday, July 22, 2015

तुम्हारी एक मुस्कान .......


"मायरा"

 तुम्हारी एक मुस्कान -

काफी है स्फूर्ति देने को 

दिन की शुरुआत करने को
चिड़ियों की चीं चीं सुनवाने को 
सूरज से पहले जगाने को
और
सांझ को वापस आने को 

है मुझ पर एक एहसान
         तुम्हारी एक मुस्कान .......


-नानी






Friday, May 15, 2015

मैया मोरी!!

मैया मोरी मैं नहीं काजल खायो...
ना ही लिपटायो
पापा कहत मोहे गप्पू ..कालो
हौं काजल से रंग मिलायो
मैया मोरी......
-मायरा

                                                      चोरी पकड़ी जाने पर कातिल मुस्कान



टेक(Tec . ) नानी की चिट्ठी


Wednesday, May 13, 2015

"मायरा" रानी बड़ी सयानी















"मायरा" रानी बड़ी सयानी

चुप-चुप,चुप-चुप रहती है


जब करती वो बिस्तर गीला


जोर-जोर से रोती है


फट से मम्मी दौड़ी आती


नानी सूखी लंगोटी लाती


दोनों मिल उसको पहनाते


ओ,ओ कह उसको बहलाते


फिर चुप हो कर वो मुस्काती


मम्मी हंसती,नानी गाती .........


-नानी