मेरे बड़े --

Saturday, February 28, 2015

मेरा पहला नाटक और पापा का जन्मदिन

कल एक नाटक देखने का मौका मिला ,देखने तो पापा ,बुआ और नानी जाने वाले थे पर अचानक से पापा और नानी ने सोचा मैं और माँ अकेले रह जाएंगे तो फटाफट मुझे नानी ने माँ के तैयार होने से पहले रेडी कर लिया और मैं भी साथ हो ली......
नाटक था चंद्रशेखर आज़ाद के बारे में...."कमांडर इन चीफ".... सबसे छोटी दर्शक थी मैं...
बहुत मजे से देखा ...बस आख़री दस मिनट के लिए नानी को बाहर निकल के आना पड़ा.....
मैं गुड गर्ल हूँ न!.....
वहाँ एक बात बहुत अच्छी हुई कि मेरे फेसबुक फैन्स... मुझे देखते ही बोले-मायरा है न!....हैलो.!!!!

फिर रात को पापा का बर्थडे भी मनाया....15 मिनट में फास्ट केक बनाकर माँ ने सरप्राईज़ दिया.....

Wednesday, February 25, 2015

डबल रोल

जब दो तरह के रोल मिले ,तो ...

अभिनय तो अभिनय है...
-मायरा

Thursday, February 19, 2015

वेल इन टाईम

परफेक्ट पोज़ ऐसे ही देना पड़ता है न !....

Saturday, February 14, 2015

VALENTINE

 बहुत दिन हुए नानी से मिल नहीं पाई हूँ ,,इस बीच चलने की कोशिश में लगी हूँ, पहली बार अकेले चार कदम चली भी ,मगर नानी साथ नहीं ,देख नहीं पाई ...
आज भी इन्दौर से बाहर हूँ नानी से मिल नहीं पाई ...मेरी वेलेन्टाईन ...
माँ ने तैयार किया ,पापा ने फोटो भेजी ...नानी लव यू...

Thursday, February 12, 2015

ईल्ली

माँ गेहूँ साफ़ कर रही थी,तभी पापा ने बताया की डब्बे में  मायरिल्ली है.....








Sunday, February 1, 2015

Animal Sounds for Kids!





नानी ने खोजा ..बड़ा मजेदार है ....

आप भी देखो ...ओह ...नहीं नहीं ...सुनो .... :-)

और साथ में सीखो ...