मेरे बड़े --

Saturday, July 1, 2017

सेटोनोपेस मायरा

नानी मायरा की माँ से फोन पर - और मायरा स्कूल जाती है ठीक से?
मायरा की माँ-हाँ खूब बढ़िया से जाती है और आते समय भी बस में बच्चों से गपियाती रहती है , 10-15 मिनट लगते हैं स्कूल से घर पहुंचने में ,उसको लगता है अभी बैठे,अभी उतरे इत्ती जल्दी खूब खुश रहती है।
नानी-और कुछ बताती है कि नहीं स्कूल में क्या किया, पूछते रहना ,आदत हो जाएगी बताने की फिर आकर
मायरा की माँ - हाँ 2-3 दिन पहले क्या हुआ सुनो-
(स्कूल से लौटकर माँ और मायरा की बातचीत)
माँ- आ गया मेरा बच्चा! आज क्या बताया मेडम ने
मायरा- "सेटोनोपेस" क्या होता है मम्मा?ये सिखाती है मुझे , मटक-मटक कर बताते हुए...
मम्मा चकरा गई! खूब तरह से पूछा ,पर यही शब्द बोलती रही मायरा ,बताया मेडम मुझे यही बोलती है,आखिरकार माँ ने कहा आप कल ठीक से सुनकर आना ।
अगले दिन स्कूल से लौटने पर-
मायरा- मम्मा "सिट ऑन योर प्लेस" क्या होता है मम्मा?
मम्मा- इसका मतलब होता है-अपनी सीट पर बैठो।
मायरा- इसका मतलब होता है ये! ,यही बोलती है मेडम मुझे दिन भर !!!बोलते ही रहती है !!!
और माँ नानी को फोन पर बताते -बताते भी लोटपोट हुई जा रही थी .... 
#हिन्दी_ब्लॉगिंग 

10 comments:

  1. बहुत प्यारी है मायरा। :)

    वैसे संयोगवश इस प्रसंग को पढ़कर मुझे एक प्रसिद्ध ब्लॉग 'लपूझन्ना' याद आ गया - ब्रेस, ब्रेस, ब्रेसू टी
    ब्रेसू अब्री डे 😁

    ReplyDelete
  2. बहुत प्यारी है मायरा। :)

    वैसे संयोगवश इस प्रसंग को पढ़कर मुझे एक प्रसिद्ध ब्लॉग 'लपूझन्ना' याद आ गया - ब्रेस, ब्रेस, ब्रेसू टी
    ब्रेसू अब्री डे 😁

    ReplyDelete
  3. प्यारा लेखन..नानी से भी बढ़िया....अंतरराष्ट्रीय हिन्दी ब्लॉग दिवस पर आपका योगदान सराहनीय है. हम आपका अभिनन्दन करते हैं. हिन्दी ब्लॉग जगत आबाद रहे. अनंत शुभकामनायें. नियमित लिखें. साधुवाद.. आज पोस्ट लिख टैग करे ब्लॉग को आबाद करने के लिए
    #हिन्दी_ब्लॉगिंग

    ReplyDelete
  4. मजेदार किस्सा | हम भी कुछ साल पहले खुद ऐसे शब्द सुन चुके है |

    ReplyDelete
  5. 😂😂😂😂😂😂
    आपने लाईन अच्छी कही कि पूछते रहना चाहिए ताकि खुद बताने की आदत पड़ जाए में भी यही करती हूँ और मेरा बेटा भी बड़े मजे से बताता है सब !!

    ReplyDelete
  6. वाह,प्यारी मायरा

    ReplyDelete
  7. तीसरी पीढ़ी के बच्चों के मुंह से ऐसे शब्द सुनकर अपने बच्चों का बचपन याद आ जाता है यानी नानी को मां का बचपन याद आगया होगा।
    रामराम
    #हिन्दी_ब्लॉगिंग दिवस पर योगदान के लिए मेरा का हार्दिक आभार।

    ReplyDelete
  8. ब्लॉगिंग का भविष्य सुरक्षित हाथों में है...

    जय हिन्द...जय #हिन्दी_ब्लॉगिंग...

    ReplyDelete
  9. मासूम के मासूम सवाल

    ReplyDelete
  10. :) :) मायरा के सवाल ने कम से कम सबको मासूम सी मुस्कान दे दी . मायरा को आशीष

    ReplyDelete

बस! आपका आशीष बना रहे ...